Monday, June 23, 2025

5 घंटे बाद खत्म हुआ धरना, इस आश्वासन पर एक्सप्रेस-वे से हटे किसान

Farmers Protest News: प्रशासन द्वारा मिले आश्वासन के बाद 5 घंटे से धरने पर बैठे किसान एक्सप्रेस-वे से हट गए हैं। किसानों का धरना खत्म हो गया है। कमेटी के पदाधिकारी के साथ 8 दिनों में किसानों की मांग का निस्तारण करने का आश्वासन मिला है। रात 8 बजे कमिश्नर से किसान मीटिंग करेंगे। वहीं किसानों ने कहा कि हम झूठे आश्वासन के साथ नहीं है अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो दिल्ली दूर नहीं है।

8 बजे कमिश्नर से मीटिंग करेंगे किसान

रघुवीर खलीफा ने कहा कि हम रोड खाली करके अपने-अपने धरने की जगह पर पहुंच रहे हैं। हम झूठे आश्वासन के साथ नहीं है अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो दिल्ली दूर नहीं है। किसान कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे और रात में 8 बजे कमीश्नर से मीटिंग के लिए बुलाया गया है। आपको बता दें इस प्रदर्शन में किसान नेता राकेश टिकैत भी दोपहर के ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शनकारियों के ग्रुप में शामिल हुए थे। उनका संगठन भारतीय किसान यूनियन के सदस्य स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

क्या है किसानों की मांगे

आपको बता दे बीते कई दिनों से किसान नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से अधिग्रहित जमीनों के बदले बढ़े हुए मुआवजे की मांग कर रहे थे। इसके अलावा वह भूखंड की भी मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर किसानों ने दिल्ली की तरफ कुछ करने का आह्वान किया था। गुरुवार को किसान और ग्रामीणों के दिल्ली की तरफ मार्च करने के लिए नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई और दिल्ली से लगी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी।

read More-Poonam Pandey को मोदी सरकार देगी बड़ा तोहफा! एक्ट्रेस ने फैलाई आई थी अपनी ही मौत की झूठी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles