Monday, June 23, 2025

दो बेटियों के पैदा होने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, रेत में छुपा दी लाश

Jharkhand News: झारखंड से मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर दो बेटियां पैदा होने पर एक पिता ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। यह मामला झारखंड के लातेहार जिले से सामने आया है। गारू थाना क्षेत्र में दो बच्चियों की 26 साल की मां रेशमा कुमारी की हत्या उसके ही पति ने कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने डेड बॉडी को नदी किनारे रेत में दफना दिया। मृतका के मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

आठ दिनों से लापता थी महिला

बताया गया है कि 16 मई को गारू थाना क्षेत्र के पुलिस ने लुहूरटांड गांव के पास कोयल नदी के किनारे बालू में तभी एक महिला का शव बरामद किया था। बाद में उसकी पहचान रेशमा कुमारी के रूप में हुई है जो 12 मई से लापता थी।एफआईआर दर्ज कराते हुए मृतका के पिता सरयू प्रसाद ने कहा कि दो बच्चियों को जन्म देने से ससुराल के लोग नाराज रहते थे। रेशमा के पति का किसी और महिला के साथ नाजायज संबंध है। उन्होंने बताया कि उन्होंने साल 2016 में बेटी की शादी लातेहार के सुकरी निवासी मुकेश कुमार के साथ की थी। वह गारू प्रखंड कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर है दो बच्चियों के जन्म होने के बाद से ही पति और ससुराल वाले लोग उसे प्रताड़ित करते थे।

पति का है किसी महिला के साथ नाजायज संबंध

पिता ने बताया साल 2017 में उसके साथ जेठ ने मारपीट की थी जिसे लेकर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। इसी बीच उसके पति का किसी और महिला के साथ संबंध विकसित हो गया था जिससे परेशान होकर वह अपनी दोनों बेटियों के साथ डाल्टनगंज चली आई थी। 12 मई को उसका पति मुकेश उसे लेने आया था उसके बाद से ही वह लापता हो गई थी।

Read More-पाकिस्तान में स्कूल बस पर आत्मघाती हमला, चार बच्चों की मौत, 38 घायल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles