Vijay Shah News: भारतीय सेवा की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दे दिया था जिसके बाद हंगामा मच गया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को खूब फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में जाकर माफी मांगे। गुरुवार को नए मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर नाराजगी जताई।
क्या बोले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश?
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति ऐसा बयान कैसे दे सकता है? कोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले में हस्तक्षेप करने से भी मना कर दिया। उन्होंने कहा हम जानते हैं कि कुछ नहीं होगा सिर्फ इसलिए आप एक मंत्री हैं लेकिन इस पद पर होने के नाते आपको जिम्मेदारी के साथ बयान देना चाहिए। वही विजय शाह के वकील विभा दत्ता ने कहा कि याचिका करता ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और उनके बयान के गलत मायने निकाले गए।
विजय शाह ने दिया था विवादित बयान
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा- जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।यह बयान शाह ने रविवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में दिया था। इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ।