Monday, June 23, 2025

‘नशे में धुत रहती है सीमा हैदर…’, पाकिस्तानी भाभी पर भड़की साध्वी आस्था, सचिन की पत्नी को बताया नचनिया

Aastha Maa On Seema Haider: पहलगाम मामले के बाद से लोग लगातार सीमा हैदर को वापस भेजने की मांग कर रहे हैं। नहीं अभी इसी बीच कथा वाचक आस्था मां सीमा हैदर पर नाराजगी जाहिर की है। इतना ही नहीं आस्था मां ने सीमा हैदर को नचनिया तक कह दिया उन्होंने कहा कि जब तक मैं उन्हें पाकिस्तान बॉर्डर पर छोड़कर आऊंगी तब तक मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं।

नशे में धुत रहतीं है सीमा हैदर-साध्वी आस्था

एक इंटरव्यू देते हुए साध्वी आस्था मां ने कहा कि, “नचनिया सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत में घुसी है।वह नशे में धुत रहती है और धर्म का कार्ड खेल रही है। जब तक मेरी सांस चल रही है, मुझे विश्वास है कि मैं तुम्हें पाकिस्तान बॉर्डर पर छोड़कर आऊंगी, तब तक मैं तुम्हें छोड़ूंगी नहीं।सीमा हैदर ने 9 महीने तक खेल खेला। उसे बच्चा नहीं हुआ है, उसने पेट पर कपड़ा बांध रखा था। ये भारत में आई आतंकवादी है और इसका टारगेट राम मंदिर है। इसने पहलगाम में हमला कर एक ट्रेलर दिखाया है और अभी राम मंदिर को उड़वाना चाहती है।”

‘ये पूरी तरह से झूठ बोल रही है’

आस्था मां ने कहा कि,’इन्हें ट्रेन कर भेजा जाता है। इसका पूरा शरीर कटा हुआ है और ये पूरी तरह झूठ बोल रही है। मैं इस पाकिस्तानी घुसपैठिए को वापस भेजकर रहूंगी। आपको बता दें सीमा हैदर ने अभी हाल ही में सचिन के बच्चे को जन्म दिया है सीमा हैदर और सचिन मीणा की एक बेटी है।

Read More-Cannes 2025 में उर्वशी रौतेला ने लूटी महफिल, बैग ने खींचा सभी का ध्यान, कीमत कर देगी हैरान

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles