Home देश पलक झपकते ही कुल्लू में एक साथ ढह गए 9 मकान, भयानक...

पलक झपकते ही कुल्लू में एक साथ ढह गए 9 मकान, भयानक हादसे का सामने आया वीडियो

कुल्लू में आज सुबह तकरीबन 10 बजे नए बस अड्डे के पास बनी 8 से 9 इमारतें पलक झपकते ही धराशाई हो गई। दरअसल पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आने से हादसा हुआ है।

0
Himachal Disaster

Kullu Landslide: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बहुत ही भयानक हादसा हुआ है जिसमें नौ घर एक साथ ढह गए हैं। हालांकि की आहत की बात यह है कि अभी तक किसी के खटाहट होने की खबर सामने नहीं आई है। यह हादसा लैंडस्लाइड की वजह से हुआ है। कुल्लू में आज सुबह तकरीबन 10 बजे नए बस अड्डे के पास बनी 8 से 9 इमारतें पलक झपकते ही धराशाई हो गई। दरअसल पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आने से हादसा हुआ है।

पहले ही खाली कर दिए गए थे घर

हिमाचल प्रदेश में काफी दिनों से आसमानी आफत बरस रही है जहां के सिराज इलाके में बादल फटने से कई घर बह गए हैं। कुल्लू में हुए इस हादसे के बाद तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं। गनीमत यह रही की इमारत में कोई नहीं रह रहा था क्योंकि प्रशासन ने एक हफ्ते पहले ही इन भावनाओं को खाली कर दिया था।

बढ़ रहा नदियों का जलस्तर

हिमाचल प्रदेश में एक तरफ लैंडस्लाइड की वजह से आफत मची हुई है तो वही नदियां उफान पर है नदियों का जल स्तर लोगों को डरा रहा है। हिमाचल प्रदेश में लोग डर-डर के जी रहे हैं कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए। मंडी में जहां कुदरत का प्रकोप देखने को मिल रहा है तो वही शिमला में भी आसमानी आफत से हाहाकार मचा हुआ है।

Read More-‘जीवन धन्य हो गया…’ चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर पीएम मोदी ने दी पहली प्रतिक्रिया

Exit mobile version