Friday, October 4, 2024

बांग्लादेश में तख्तापलट पर आया ममता बनर्जी का बयान, कहा- ‘ये दो देशों के बीच का मामला है…’

Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में हुए तख्तापलट से भारत में भी काफी हलचल पैदा हो गई है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ दिया है और वह इंडिया आ गई हैं। वहीं अब बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। ममता बनर्जी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील है कि वह भड़काऊ टिप्पणी करने से बचे जो बंगाल या देश में शांति को बाधित कर सकती है।

ममता बनर्जी ने दी पहली प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। ममता बनर्जी ने कहा कि,”बीजेपी के कुछ नेता पहले इस पर टिप्पणी कर चुके हैं। मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। यह दो देशों के बीच का मामला है केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसका समर्थन करेंगे।” आपको बता दें इससे पहले ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के शरणार्थियों को आश्रय देने की बात कही थी।

प्रदर्शनकारियों ने मचाया बवाल

शेख हसीना ने जैसे ही बांग्लादेश छोड़ा तो प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में घुसकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। एक भीड़ ने ढाका में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा तोड़ दी। इस समय बांग्लादेश की कमान सेना ने संभाल रखी है। बांग्लादेश सेना प्रमुख ने कहा,”सभी अन्यायों से निपट जाए हर हत्या से निपटा जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है और अब हम व्यवस्था बहाल करने के लिए एक अंतरिम सरकार बनाएंगे।”

Read More-‘बिग बॉस OTT 3’ की विनर बनते ही खुशी से झूम उठी सना मकबूल, एक्ट्रेस को मिली चमचमाती हुई ट्रॉफी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles