Kangana Ranaut: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता पर भारत बहुत ही दुखी है और चिंता जाहिर कर रहा है। भारत ने बांग्लादेश के मौजूदा हालातो पर चिंता जताई है। भारत और बांग्लादेश की सीमा पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर बॉलीवुड की अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
ममता बनर्जी पर कंगना ने कसा तंज
बांग्लादेश में जारी तनाव के बीच बंगाल में तरह-तरह की अफवाहें फैल नहीं है जिसको लेकर सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है वहीं उन्होंने कहा कि यह दो देशों का मामला है और हम केंद्र सरकार के साथ हैं। ममता बनर्जी द्वारा मोदी का सपोर्ट करने पर कंगना रनौत का बयान सामने आया है। कंगना रनौत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,”दीदी को भी प्रधानमंत्री जी की याद आ गई। आखिरकार अपने जीवन में पहली बार बंगाल को भारत का हिसा माना, केंद्र को समर्थन दिया.. वाह! क्या नजारा है। इनको पता है इनका नंबर सबसे पहले आएगा, जो बांग्लादेशी शरणार्थियों को वोट बैंक के लिए पाल रखा है वो सब कटार लेके आएंगे। लेकिन ममता दीदी निश्चिंत रहें कि राम राज्य में उनकी रक्षा की जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं, देश सुरक्षित हाथों में है।”
Mamta didi ko bhi Prime Minister ji ki yaad aayi, finally unhone apni life mein pehli baar Bengal ko Bharat ka hissa mana, center ko support kiya wah! Kya nazara hai.
Inko pata hai inka number sabse pehle aayega, jo Bangladeshi refugees ko vote bank keliye paal rakha hai woh sab… pic.twitter.com/WopZ9kUbz2— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 6, 2024
बंगाल में क्यों हो रही हिंसा?
बता दें कि नौकरी में आरक्षण को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश अनिश्चितता के भंवर में फंस गया है, जिसके कारण एक दिन पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। शेख हसीना अपना देश छोड़कर इस समय भारत में है। बांग्लादेश में तख्तापपलट होने पर दुनिया भर के देशों की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।