Sunday, November 9, 2025

पुष्कर मेले में उतरा ‘काला शहंशाह’! 15 करोड़ की कीमत सुनकर थम गई भीड़ की सांसें, वीडियो बना इंटरनेट सेंसेशन

राजस्थान का मशहूर पुष्कर मेला इन दिनों चर्चाओं में है। हर साल लाखों पर्यटक ऊंट, घोड़े और देसी जानवरों के आकर्षक प्रदर्शन को देखने आते हैं, लेकिन इस बार चर्चा में है एक काला, लंबा और चमकदार घोड़ा, जिसकी कीमत बताई जा रही है पूरे 15 करोड़ रुपये।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही यह घोड़ा मेले में एंट्री करता है, भीड़ उसका स्वागत करती है जैसे किसी सेलिब्रिटी की एंट्री हो। मोबाइल कैमरों की फ्लैश से पूरा मैदान जगमगा उठता है।

मालिक ने बताया — ‘यह हमारे परिवार का गौरव है’

घोड़े के मालिक, राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले एक ब्रीडर ने बताया कि इस घोड़े का नाम “सुल्तान” है। वह किसी आम नस्ल का नहीं बल्कि मारवाड़ी और सिंधी ब्रीड का क्रॉस है। इसकी खास बात है इसकी लंबाई, मांसपेशियों की बनावट और चाल की लचक, जो इसे बाकी घोड़ों से अलग बनाती है।

मालिक ने बताया कि कई विदेशी खरीदारों ने भी इसकी कीमत पूछी थी, लेकिन यह उनके परिवार की पहचान है, इसलिए बेचने का सवाल ही नहीं उठता।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जैसे ही सुल्तान का वीडियो इंटरनेट पर आया, देखते ही देखते यह हर सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा। लोग इसे “Pushkar का रियल किंग” कहकर शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे बॉलीवुड फिल्मों के शाही घोड़ों से तुलना कर रहे हैं, जबकि कई लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इतना खूबसूरत घोड़ा पहले कभी नहीं देखा। वीडियो पर अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।

पुष्कर मेला क्यों है इतना खास

हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आयोजित होने वाला पुष्कर मेला दुनिया के सबसे बड़े पशु मेलों में से एक है। यहां न केवल ऊंट और घोड़ों की खरीद-फरोख्त होती है बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य और धार्मिक अनुष्ठान भी लोगों को आकर्षित करते हैं।
इस बार “सुल्तान” की एंट्री ने इस मेले की शान को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। पर्यटक दूर-दूर से सिर्फ इस घोड़े को देखने के लिए आ रहे हैं।

मेले में ‘सुल्तान’ बना स्टार

पुष्कर की भीड़ अब सिर्फ मेले के आकर्षण के लिए नहीं, बल्कि इस ‘काले शहंशाह’ को देखने के लिए उमड़ रही है। हर कोई इसकी एक झलक कैद करना चाहता है। आयोजक भी मानते हैं कि इस घोड़े ने इस बार के मेले की सबसे बड़ी सेंसेशन बनकर लोकप्रियता हासिल कर ली है।

Read more-सुनो! आपका शरीर पहले ही दे रहा है हार्ट अटैक का इशारा, इन लक्षणों को कभी न करें नजरअंदाज

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles