मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस चालक नशे में था, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। जानिए पूरी जानकारी नीचे…
हादसा कैसे हुआ — Indore Bus Accident Details
यह हादसा इंदौर जिले के सिमरोल क्षेत्र में हुआ, जहां यात्रियों से भरी बस देर रात अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। राहत दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर संतुलन बिगड़ गया। एक वीडियो में दावा किया गया है कि बस चालक नशे में था, जिससे यह घटना हुई। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को मुफ्त इलाज और आवश्यक मदद का निर्देश दिया गया है।
प्रशासन की कार्रवाई
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने कहा है कि हादसे की वजह की जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
