Filmmaker Missing Case: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को दोपहर 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने की कुछ देर बाद एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। वही इस हादसे के बाद फिल्ममेकर महेश कलावड़िया भी लापता है। फिल्म मेकर के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन एयर इंडिया प्लेन क्रैश से महज 700 मीटर दूरी ही थी।
पत्नी ने बताया फोन जा रहा स्विच ऑफ
फिल्म मेकर महेश कलावड़िया की पत्नी हेतल ने बताया कि, जिस दोपहर यह हादसा हुआ उस दोपहर को लॉ गार्डन इलाके में किसी से मिलने गए थे। मेरे पति ने मुझे दोपहर 1:14 बजे फोन करके बताया कि उनकी मुलाकात खत्म हो गई है और वह घर आ रहे हैं। हालांकि जब वह वापस नहीं आए तो मैंने उनके फोन पर कॉल किया लेकिन वह स्विच ऑफ था। पुलिस को सूचित किए जाने के बाद पता चला कि उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन दुर्घटना स्थल से 700 मीटर दूर थी। उनका फोन करीब 144 बजे बंद हो गया उनका स्कूटर और मोबाइल फोन गायब है यह सब असामान्य है क्योंकि वह घर आने के लिए कभी भी उसे रास्ते का इस्तेमाल नहीं करते थे। हमने यह विश्लेषण के लिए देने नमूने जमा किए हैं कि क्या वह दुर्घटना के कारण जमीन पर मारे गए लोगों में से एक थे।
अधिकतर जल गए हैं शव
हादसा इतना भयानक था कि ज्यादातर लोगों के शव जल गए हैं जिसकी वजह से शवों की पहचान करने के लिए डीएनए टेस्ट कराए जा रहे हैं। अभी तक 47 लोगों की समाप्त हो पाई है अब तक 24 लोगों के शव परिजनों को सौंपें जा चुके हैं।
Read More-पूर्व सीएम विजय रुपाणी का मैच हुआ डीएनए, अहमदाबाद प्लेन हादसे में चली गई थी जान