दिल्ली के पश्चिमी इलाके विकासपुरी के विकास नगर में शुक्रवार रात एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। सड़क किनारे लगे साप्ताहिक बाजार के बीच अचानक एक जोड़ा आपस में झगड़ने लगा। बताया जा रहा है कि दोनों नशे की हालत में थे और आपसी बहस इतनी बढ़ गई कि मामला सड़क पर तमाशा बन गया। चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों इलाके के ही रहने वाले हैं और किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी। थोड़ी ही देर में यह झगड़ा “हाई वोल्टेज ड्रामा” में तब्दील हो गया, जब लड़की ने भरी भीड़ के सामने ऐसा कदम उठा लिया, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
शर्म और डर भूलकर युवती ने उठाया चौंकाने वाला कदम
विवाद के बीच लड़की का व्यवहार अचानक बदल गया। उसने बिना किसी झिझक या डर के अपने ऊपर का टॉप उतार दिया। ये नजारा देखकर बाजार में मौजूद लोग सकते में आ गए। कई लोगों ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जबकि कुछ बस चुपचाप देखते रहे। किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई, मानो पूरा बाजार मूकदर्शक बन गया हो। उस वक्त युवती लगातार रोती और चिल्लाती दिख रही थी, जबकि लड़का उसे समझाने की कोशिश करता रहा। यह घटना सिर्फ कुछ मिनटों की थी, लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, लोग उठाने लगे सवाल
घटना के कुछ ही घंटों बाद वीडियो इंटरनेट पर हर प्लेटफॉर्म पर छा गया। कुछ लोगों ने इसे नशे के दुष्परिणाम बताया, तो कुछ ने समाज में बढ़ती असंवेदनशीलता पर सवाल उठाए। लोग यह भी कह रहे हैं कि वहां मौजूद लोगों में से किसी ने मदद क्यों नहीं की? आखिर क्यों सब तमाशबीन बने रहे? कुछ देर बाद युवती ने अपना कपड़ा वापस पहना और लड़के के साथ वहां से चली गई, लेकिन पीछे छोड़ गई कई सवाल और चर्चाओं का सिलसिला। पुलिस फिलहाल इस वायरल वीडियो की जांच में जुटी है कि मामला व्यक्तिगत झगड़े का था या फिर इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
Read more-“PSI ने किया चार बार रेप…” डॉक्टर के हाथ पर लिखे शब्दों ने खोला खौफनाक राज, सतारा में मचा हड़कंप
