Sofiya Qureshi Sister: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीजेपी अलग-अलग राज्यों में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofia Qureshi) पर पूरा देश गर्व कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शायना सुनसारा भी गुजरात में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सेना के जज्बे को सलाम भी किया है।
शायना ने कैप्टन विक्रम बत्रा को किया याद
सोफिया कुरैशी की बहन शायना सुनसारा ने तिरंगा यात्रा में कहा कि,”भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाया है, वह तारीफ के काबिल है। हमारा डिफेंस सिस्टम पहले से ही बहुत ज्यादा ताकतवर है और इसे पूरी दुनिया जानती है।इतने सारे तिरंगे देखकर परमवीर चक्र से सम्मानित हमारे कैप्टन विक्रम बत्रा की कुछ लाइनें याद आती हैं- ‘मैं वापस जरूर आऊंगा, चाहे तिरंगा हाथ में लेकर या फिर तिरंगे में लिपटकर, लेकिन आऊंगा जरूर।’ अपने देश के लिए ये जज्बा हमारे हर सैनिक में होता है। जब उन्हें रास्ता मिल जाता है तो वह अपना काम पूरा कर के ही रुकते हैं, ऐसे नहीं रुकते।”
क्या करती हैं शायना सुनसारा?
शायना सुनसारा एक फैशन डिजाइनर, मॉडल और एक्टर हैं, जिन्हें साल 2018 में दादा साहब फालके अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शायना सुनसारा मिस यूनाइटेड नेशंस 2018 और मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस भी रह चुकी हैं। शायना सुनसारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
Read More-‘देश की सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है’, डिप्टी सीएम का विवादित बयान