Home देश सोनीपत में फेमस मॉडल को उतारा मौत के घाट, हरियाणवी एल्बम की...

सोनीपत में फेमस मॉडल को उतारा मौत के घाट, हरियाणवी एल्बम की कर रही थी शूटिंग

हरियाणा के सोनीपत जिले के खरदौरा क्षेत्र में गांव खांडा से गुजर रही रिलायंस नहर में एक युवती का शव बहता हुआ मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उनके गले में धारदार हथियार के गहरे निशान पाए गए हैं।

0
Model Shital Murder

Model Shital Murder: चर्चित मॉडल शीतल की गला रेत का हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और हत्या की वजह जाने की कई पहलुओं से जांच कर रही है। हरियाणा के सोनीपत जिले के खरदौरा क्षेत्र में गांव खांडा से गुजर रही रिलायंस नहर में एक युवती का शव बहता हुआ मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उनके गले में धारदार हथियार के गहरे निशान पाए गए हैं।

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करती थी शीतल

मृतका की पहचान पानीपत जिले के गांव खलीला माजरा की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है। जो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बतौर मॉडल काम कर रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनीपत और पानीपत पुलिस की जांच में जुट गई है। मेरी जानकारी के अनुसार शीतल हाल ही में पानीपत की सतकरतान कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी।

पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

सोनीपत पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पानीपत पुलिस के साथ समन्वय कर रही है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और कॉल डिटेल और लोकेशन हिस्ट्री के माध्यम से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखरी बार शीतल की किस बात हुई थी। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। शीतल की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से ही दर्ज थी।

Read More-‘इतनी गोली मारूंगी घर वाले पहचान नहीं पाएंगे…’, युवती ने पेट्रोल पंप पर दिखाई दबंगई,तान दी रिवाल्वर

Exit mobile version