MEA On Pakistan: जम्मू कश्मीर को लेकर दिए बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को काफी खरी- खोटी सुना दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा असली मुद्दा पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देना और प्रायोजित करना है। वास्तव में यह क्षेत्र शांति और सुरक्षा के लिए बड़ी बाधा है। झूठ फैलाने के बजाय पाकिस्तान को अपने अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए।
जम्मू कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ने लगाया आरोप
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को पीएम मोदी के बयान को एक तरफ बताते हुए जम्मू कश्मीर को विवादित मुद्दा बताया। पाकिस्तान ने कहा, “जम्मू -कश्मीर का 7 को पुराना विवाद भारत के संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तान और कश्मीरी लोगों को दिए आश्वासन के बाद भी नहीं सुलझा।” दरअसल पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा था कि भारत की ओर से शांति समझौते को लेकर दिए गए प्रयासों की हर कोशिश को शत्रुता और धोखेबाजी से नाकाम कर दिया गया।
‘उम्मीद है पाकिस्तान को अक्ल आएगी’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि,”कहीं भी आतंकी हमले होते हैं तो उसके तार पाकिस्तान से जुड़ते हैं। उम्मीद है कि पाकिस्तान को अक्ल आएगी भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं, क्योंकि बेबी संघर्ष, अशांति और निरंतर आतंकी माहौल में रहने से थक चुके होंगे। पीएम मोदी के इस बयान के बाद पाकिस्तान बौखला गया और कश्मीर को लेकर विवादित बयान दे दिया।
Read More-‘फिल्म छावा ने औरंगजेब के खिलाफ गुस्से को भड़काया…’, नागपुर हिंसा पर महाराष्ट्र के CM का बड़ा बयान