Home दुनिया ‘अगर मैं देश में रहती तो…’ अमेरिका पर बांग्लादेश की पूर्व PM...

‘अगर मैं देश में रहती तो…’ अमेरिका पर बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने लगाए गंभीर आरोप

शेख हसीना ने कहा कि अमेरिका की वजह से ही मुझे सत्ता से हटाया गया। उन्होंने कहा मैं अगर देश में रहती तो और अधिक लोगों की जान चली जाती इसीलिए मुझे यह कठिन फैसला लेना पड़ा।

0
sheikh hasina

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना इन दिनों भारत में रह रही हैं बांग्लादेश के हालात बहुत ही खराब है। प्रदर्शन कार्यो ने बांग्लादेश में उपद्रव मचा रखा है शेख हसीना के बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भी इस्तीफा देना पड़ गया। वहीं अब शेख हसीना ने अमेरिका पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। शेख हसीना ने कहा कि अमेरिका की वजह से ही मुझे सत्ता से हटाया गया। उन्होंने कहा मैं अगर देश में रहती तो और अधिक लोगों की जान चली जाती इसीलिए मुझे यह कठिन फैसला लेना पड़ा।

शेख हसीना ने अपने देश की जनता से की अपील

शेख हसीना ने अपने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कट्टरपंथियों के बहकावे में ना आए। शेख हसीना ने कहा,”मैंने इस्तीफा दे दिया, ताकि मुझे शवों का जुलूस न देखना पड़े। वे छात्रों की लाशों पर सत्ता में आना चाहते थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं होने दिया, मैंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मैं सत्ता में बनी रह सकती थी, अगर मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता को त्याग दिया होता और अमेरिका को बंगाल की खाड़ी पर प्रभाव रखने दिया होता। मैं अपने देश के लोगों से विनती करती हूं, कृपया कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं। अगर मैं देश में रहती तो और अधिक लोगों की जान चली जाती और अधिक संसाधन नष्ट हो जाते। मैं बाहर निकलने का बेहद कठिन निर्णय लिया।”

मैं बांग्लादेश के भविष्य के लिए हमेशा प्रार्थना करूंगी-शेख हसीना

शेख हसीना ने आगे कहा,”मैं आपकी नेता बनी, क्योंकि आपने मुझे चुना, आप मेरी ताकत थे
मेरे दिल में यह खबर सुनकर रोना आ गया है कि कई नेताओं की हत्या कर दी गई है, कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है और उनके घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है… सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा से मैं जल्द ही वापस आऊंगी। मैं बांग्लादेश के भविष्य के लिए हमेशा प्रार्थना करूंगी, वह राष्ट्र जिसके लिए मेरे महान पिता ने संघर्ष किया.. वह देश जिसके लिए मेरे पिता और परिवार ने अपनी जान दे दी..।”

Read More-बांग्लादेश में हिंदुओं की हो रही दुर्दशा के विरोध में उतरी करणी सेना,अलीगढ़ में किया जबरदस्त प्रदर्शन

Exit mobile version