Ind vs Eng: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम का आमना सामना होने वाला है क्योंकि 22 फरवरी को इंग्लैंड भारत में टीम इंडिया के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ t20 सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है कुछ खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के कारण नजरअंदाज भी किया जा सकता है। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज को टीम इंडिया से ड्रॉप किया जा सकता है। क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी मैच खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
विजय हजारे ट्रॉफी में फ्लॉप हुआ ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खतरनाक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा विजय आचार्य ट्रॉफी के टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है महाराष्ट्र के खिलाफ क्वॉटर फाइनल में भी अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 16 गेंद में 19 रन की पारी खेली है। अभिषेक शर्मा के इस खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली t20 सीरीज से बाहर किया जा सकता है अभी तक टीम इंडिया का चयन इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की t20 सीरीज के लिए नहीं हुआ है।
जिंबॉब्वे के खिलाफ किया था डेब्यू
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए जिंबॉब्वे के खिलाफ t20 सीरीज में अपना डेब्यू किया था। इसी के साथ अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए 12 इंटरनेशनल t20 मैच खेल चुकी है जिसमें अभिषेक शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 256 रन अंतरराष्ट्रीय t20 फॉर्मेट में बनाए हैं। हालांकि इस दौरान अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट 171.8 का रहा है।
Read More-अर्शदीप सिंह की टीम इंडिया में होगी वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका