Monday, December 30, 2024

डोमेस्टिक क्रिकेट में क्यों शामिल नहीं हुए रोहित-विराट? BCCI सचिव ने किया खुलासा

Duleep Trophy 2024: भारत के घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं क्योंकि बीसीसीआई की तरफ से दिलीप ट्रॉफी 2024 के टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें कई खिलाड़ी शामिल हैं। खबरें आ रही थी कि दिलीप ट्रॉफी 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दिलीप ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को कोहली को शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के दिलीप ट्रॉफी ना खेलने की असली वजह बताई है।

इस वजह से दिलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे रोहित और विराट?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिलीप ट्रॉफी में क्यों शामिल नहीं किया गया है? जय शाह ने बयान देते हुए कहा “उनको छोड़कर हर कोई खेल रहा है। इस बात की तारीफ होनी चाहिए। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। लेकिन हम विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों पर खेलने का दबाव नहीं बना सकते। ऐसा करने पर इंजरी का खतरा रहता है। अगर आपने ध्यान दिया हो तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का हर इंटरनेशनल प्लेयर डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलता है। हम खिलाड़ियों को सम्मान करते हैं।”

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी है रोहित और विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी लंबे समय से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत ही ज्यादा अनुभव है और यह दोनों बल्लेबाज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। जिस कारण बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहता है।

Read More-स्वतंत्रता दिवस पर ही MS Dhoni के साथ इस दिग्गज ने लिया था संन्यास, फैंस को लगा था बड़ा झटका

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles