Home खेल किसने फेंकी है इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदे? इस दिग्गज गेंदबाज...

किसने फेंकी है इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदे? इस दिग्गज गेंदबाज ने पार किया 60 हजार का आंकड़ा

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मुखिया मुरलीधरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है

0
muttiah muralitharan

Muthiah Muralidharan: इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से बढ़कर एक शानदार गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं जब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे महानतम गेंदबाज पर चर्चा होगी तब सबसे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। मुथैया मुरलीधरन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें आज भी कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है आज आपको हम मुथैया मुरलीधर के ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शायद ही कोई गेंदबाज अपने क्रिकेट करियर में तोड़ पाए।

इस गेंदबाज ने फेंकी है सबसे ज्यादा गेंद

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मुखिया मुरलीधरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है और मुथैया मुरलीधरन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के आसपास भी कोई गेंद पास नहीं है। मुथैया मुरलीधरन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 63132 गेंद फेंकी है। मुथैया मुरलीधरन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 495 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं। मुथैया मुरलीधरन के बाद इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर दिवंगत गेंदबाज शेन वार्न का नाम आता है जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 55346 गेंदे फेंकी हैं।

लिए है सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट

मुथैया मुरलीधरन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है क्योंकि मुखिया मुरलीधरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 495 मैचों में 1347 विकेट लिए हैं। मथुरा मुरलीधर के इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई गेंदबाज नहीं है जिसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिवंगत गेंदबाज शेन वार्न है जिन्होंने 1001 विकेट लिए थे। लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं है।

Read More-अंपायर की वजह से वनडे में पूरा हुआ था सचिन का दोहरा शतक, गेंदबाजो ने लगाए थे धोखाधड़ी के आरोप

Exit mobile version