Pakistan: जून में t20 विश्व कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। T20 विश्व कप 2024 को खेलने के लिए सभी टीम अपनी-अपने तैयारी में जोर-शोर से लगी हुई है। आपको बता दे कि वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आर्मी ट्रेनिंग दे रही है जिसे देखकर सभी लोग पूरी तरह से हैरान रह गए हैं।
आर्मी से ट्रेनिंग ले रही पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सोशल मीडिया पर इस समय कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान आर्मी से ट्रेनिंग ले रहे हैं। एक वीडियो सामने आया था जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ में पत्थर लेकर पहाड़ से ऊपर चढ़ रहे थे। इसके बाद एक नए वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि इस वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी आर्मी से स्नाइपर गन चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग के इस नए तरीके को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
This training will surely help Pakistan players become more fitter, here is Saim Ayub’s training.#Cricket | #Pakistan | #SaimAyub | #Kakul | #Abbottabad pic.twitter.com/aleiQqRRiH
— Khel Shel (@khelshel) April 4, 2024
📹 A candid peek into the Pakistan team’s training at the Army School of Physical Training (ASPT), Kakul 🏃#PAKvNZ | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/d2DRn9miie
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 31, 2024
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के इस वीडियो को शेयर किया है। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान टीम सोशल मीडिया इस आने पर आ गई है। सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान टीम को खूब ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान टीम कैसे वीडियो पर कमेंट करते हुए सवाल कर रहे हैं कि वर्ल्ड कप के लिए यह किस तरह की तैयारी हो रही है? बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को फिजिकली फिट करने के लिए आदमी से ट्रेनिंग दी जा रही है।
Read More-हेयर कट करवाने के लिए कितना खर्चा करते हैं Virat Kohli? जानकर उड़ जाएंगे होश