Sunday, December 7, 2025
Homeखेलये किस बात का जश्न मना रहे गौतम गंभीर? हेड कोच ने...

ये किस बात का जश्न मना रहे गौतम गंभीर? हेड कोच ने घर में रखी पार्टी, कप्तान गिल सहित शामिल ये खिलाड़ी

-

टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली में अपने घर पर सोमवार रात एक खास डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स शामिल हुए. उनके आलीशान बंगले में सजी इस पार्टी में शुभमन गिल (Shubman Gill), केएल राहुल (KL Rahul), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) जैसे खिलाड़ी पहुंचे.

सभी खिलाड़ी कैजुअल लुक में टीम बस से कोच के घर पहुंचे. हालांकि इस दावत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी ने सबका ध्यान खींच लिया. कप्तानी बदले जाने के बाद यह पहला मौका था जब खिलाड़ी और कोच एक साथ जुटे, इसलिए माहौल में हल्का तनाव और सस्पेंस दोनों दिखा.

रणनीति मीटिंग या टीम बॉन्डिंग सेशन?

करीबी सूत्रों के अनुसार, गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह पार्टी खिलाड़ियों के बीच तालमेल बढ़ाने और टीम के मनोबल को मजबूत करने के लिए रखी थी. हालांकि क्रिकेट जगत में चर्चा है कि यह डिनर सिर्फ मिलन नहीं बल्कि नई रणनीति की मीटिंग भी हो सकता है.
हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से वनडे की कप्तानी लेकर शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कमान सौंपी गई है. ऐसे में यह डिनर एक “नई सोच, नई टीम” की शुरुआत माना जा रहा है. कोच गंभीर (Gautam Gambhir) पहले ही कह चुके हैं कि वह युवाओं को आगे लाने में विश्वास रखते हैं, और यह बैठक शायद उसी दिशा का संकेत थी.

गिल (Shubman Gill) और राहुल (KL Rahul) ने जमाई महफिल,

एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill), केएल राहुल (KL Rahul) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ मस्ती करते देखा गया. वीडियो में सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे थे, मानो किसी नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हों.
फैंस ने वीडियो देखने के बाद तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए — क्या यह सिर्फ डिनर था या कप्तानी युग के अंत का संकेत?
हालांकि बीसीसीआई (BCCI) या किसी खिलाड़ी ने इस पार्टी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन क्रिकेट जगत में यह चर्चा जोरों पर है कि गंभीर (Gautam Gambhir) अब टीम इंडिया को एक नए रूप में ढालने की तैयारी कर चुके हैं.

READ MORE-“वो आशिक जो खुद अपनी मोहब्बत को छोड़ आया…”, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर दिल छू गया, हर्षवर्धन राणे का इश्क बन गया जुनून!

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts