Team India: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम को सबसे संतुलित टीम माना जा रहा है। क्योंकि भारतीय टीम के खिलाड़ी हर विभाग में विपक्षी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने से टीम इंडिया का संतुलन थोड़ा बिगड़ गया है। हार्दिक पांड्या की जगह पर भारतीय क्रिकेट टीम में खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। जो मैदान पर चौके छक्के की बरसात कर रहा है।
इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में वापसी!
हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या की ताजा हेल्थ अपडेट में बताया गया है कि उन्हें ठीक होने में लगभग दो हफ्तों का समय लग सकता है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूछ राहुल देव की हार्दिक पांड्या की फिट होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अगर हार्दिक पांड्या की जगह पर वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी तो अक्षर पटेल को टीम इंडिया में वापसी काम मौका दे सकती है।
पूरी तरह से फिट हो गए हैं अक्षर पटेल
आपको बता दें विश्व कप 2023 के स्क्वाड में अक्षर पटेल को ऑल राउंडर खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 से कुछ दिन पहले ही अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे जिस कारण उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिया गया है। इस समय अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट हो गए हैं। अक्षर पटेल ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात की तरफ से खेलते हुए 22 गेंद में 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। इस पारी के दौरान अक्षर पटेल ने चार छक्के भी लगाए हैं।
Read More-फैन ने उड़ाया Surya Kumar Yadav का मजाक, तो SKY ने भी दिया करारा जवाब