IPL 2024: कल 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 का ऑक्शन रखा गया था। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी ने इंटरनेशनल T20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो मैचों में लगातार दो शतक तक लगाए। इसके बाद भी इस बल्लेबाज को आईपीएल 2024 के लिए किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है।
आईपीएल में अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फिल सॉल्ट इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में धमाल मचा रहे है। लेकिन क्रिकेट फैंस तब हैरान रह गए जब दुबई में हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज फिल सॉल्ट को कोई भी खरीदार नहीं मिला। फिल सॉल्ट को आईपीएल 2024 के लिए किसी भी टीम ने अपने साथ रखना की दिलचस्पी नहीं दिखाई जिस कारण 28 साल के बल्लेबाज फिल सॉल्ट आईपीएल 2024 में अनसोल्ड रहे हैं।
लगातार लगाए दो शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के चौथे T20 मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फिल सॉल्ट के बल्ले ने एक बार फिर से अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी के होश उड़ा दिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ फिल सॉल्ट ने 57 गेंद में 119 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान फिल सॉल्ट ने 10 छक्के और 7 चौके लगाए हैं। इससे पहले पिछले मैच में भी फिल सॉल्ट ने 56 गेंद में 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
Read More-IPL 2024: शाहरुख खान को अपनी टीम में शामिल नहीं कर पाई प्रीति जिंटा, गुजरात ने खेला दांव