Tamim Iqbal on KL Rahul: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल फिर से भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सिलेक्टर्स ने केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया है। हालांकि पहले मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन बिल्कुल खराब रहा था लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार वापसी की है। इसी बीच बांग्लादेश टीम के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने केएल राहुल के सपोर्ट में उतरते हुए बड़ा बयान दिया है और उन्होंने केएल राहुल का बचाव किया है।
केएल राहुल का तमीम इकबाल ने किया बचाव
तमीम इकबाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक दिग्गज बल्लेबाज है और उन्होंने हाल ही में जिओ सिनेमा पर बातचीत करते हुए केएल राहुल के प्रदर्शन पर बात की है। जिसमें तमीम इकबाल ने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का समर्थन किया है। तमीम इकबाल में केएल राहुल के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा “अगर केएल राहुल एक या दो मैचों में फेल होते हैं, तो लोग उनकी पोजीशन पर सवाल खड़े करने लगते हैं जो मुझे लगता है कि ठीक नहीं है।”
दूसरे टेस्ट में खेली थी धुआंधार पारी
पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में केएल राहुल ने 43 गेंद में 67 रन की पारी खेली थी। इस दौरान केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 158.14 का था। इस पारी के दौरान केएल राहुल के बल्ले से सात चौके और दो छक्के लगाए हैं।
Read More-टीम इंडिया को लगा झटका, वापसी से पहले ही फिर चोटिल हुए मोहम्मद शमी!