IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के टूर्नामेंट का आगाज से होने वाला है। आईपीएल 2025 में सभी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले खेलने वाली है। आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में सभी फैंस एक बार फिर से अपने-अपने अपने फेवरेट खिलाड़ियों की टीम को सपोर्ट करने वाली है। आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी की है। जिसमें उन्होंने 4 प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के बारे में बताया है।
एबी डिविलियर्स की बड़ी भविष्यवाणी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के टूर्नामेंट को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात की है जिसमें उन्होंने प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम बताए हैं। एबी डिविलियर्स के अनुसार आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट के प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस अपनी जगह जरूर पक्की करेगी। इसके अलावा गुजरात टाइटंस भी प्लेऑफ में पहुंचेगी। आरसीबी का पलड़ा भारी है और आरसीबी के अलावा केकेआर भी प्ले ऑफ में दिखाई दे सकती है।
डिविलियर्स ने कही ये बात
एबी डिविलियर्स ने कहा “मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच सकती है। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि आरसीबी भी इस बार प्लेऑफ में पहुंचेगी, क्योंकि इस बार टीम संतुलन में है और फिर गुजरात टाइटन्स भी प्लेऑफ की दावेदार है। मुझे लगता है कि डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर भी प्लेऑफ की दौड़ में होगी और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल हो सकती है। ये मेरी चार टीमें हैं जो प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं।”
Read more-