Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ियों का चयन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया गया है। गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई पहुंच चुकी है लेकिन हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच बहस हो गई है।
गंभीर और अगरकर के बीच हुई बहस
हाल ही में रिपोर्ट सामने आई है इसमें बताया जा रहा है की मीटिंग के दौरान भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर आपस में भिड़ गए हैं। सुरेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करके मध्यक्रम पर अपना दावा ठोका है लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर मध्य क्रम पर लेफ्ट एंड राइट कांबिनेशन लाना चाहते हैं जिस कारण गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि किसी भी खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में नंबर फिक्स नहीं है। इसके अलावा अजीत आगरकर में प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में बताया था कि ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे लेकिन केएल राहुल गौतम गंभीर की पहली पसंद विकेटकीपर के तौर पर बने है।
पंत को नहीं मिला मौका
ऋषभ पंत मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया और फिर कुछ गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में बताया था कि ऋषभ पंत को तैयार रहने के लिए कहा गया है लेकिन केएल राहुल टीम की पहली पसंद होंगे। जब ऋषभ पंत को टीम की जरूरत होगी तब उन्हें मौका दिया जाएगा। फिलहाल साफ है कि केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा चैंपियंस ट्रॉफी में बनेंगे।
Read More-चैंपियन ट्रॉफी के बाद खत्म हो जाएगा रोहित-विराट और जडेजा का करियर? आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी