Sunday, December 7, 2025
Homeखेल19 अक्टूबर को रोहित-विराट की वापसी पर छाए संकट की बादल? इस...

19 अक्टूबर को रोहित-विराट की वापसी पर छाए संकट की बादल? इस वजह से फैंस को करना पड़ सकता है इंतजार

-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले वनडे को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। मुकाबला 19 अक्टूबर को Perth Stadium में खेला जाना है। लेकिन इस हाई-वोल्टेज मैच से ठीक पहले आसमान पर घने बादल और मौसम विभाग की चेतावनी ने सभी को बेचैन कर दिया है। सुबह के समय पर्थ में हल्की फुहारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है, जबकि दिन में एक या दो बार तेज बारिश खेल पर असर डाल सकती है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, तापमान 19 डिग्री के आसपास रहेगा और हल्की हवा चलने से हालात और ठंडे हो सकते हैं। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा। फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma और स्टार बल्लेबाज Virat Kohli की धमाकेदार वापसी देखने को मिलेगी, लेकिन बारिश ने इस रोमांचक मुकाबले को ‘सस्पेंस’ में डाल दिया है।

बादल बन सकते हैं ‘विलेन’, देरी या कटे हुए ओवरों की संभावना

मौसम का मिजाज अगर खराब रहा तो मुकाबले की शुरुआत में देरी या ओवरों में कटौती संभव है। पर्थ में अक्सर बारिश अचानक से आती है और यही कारण है कि दोनों टीमों के मैनेजमेंट ने रिजर्व प्लान तैयार किया है। ग्राउंड स्टाफ ने भी पानी निकासी के इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शुरुआती ओवरों में कवर हटाने में देर हुई तो मैच डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत छोटा भी हो सकता है। इस सूरत में दोनों टीमों की रणनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। खासकर टॉस का रोल काफी अहम होने वाला है — जो भी टीम पहले गेंदबाजी करेगी, उसे फायदा मिल सकता है।

रोहित-विराट की वापसी पर भी लगा ‘वेटिंग’ का ठप्पा

फैंस की निगाहें सिर्फ बारिश पर नहीं बल्कि रोहित और विराट की वापसी पर भी टिकी हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को पहले वनडे में उतारने की पूरी योजना बनी थी। लेकिन अगर मैच में देरी होती है या ओवर घटते हैं तो टीम मैनेजमेंट नई रणनीति अपना सकता है। कई बार ऐसे हालात में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को उतारा जाता है, ताकि रिस्क कम किया जा सके।

टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच यह सीरीज टीम कॉम्बिनेशन को टेस्ट करने का बड़ा मौका है। वहीं फैंस को अब मौसम की हर अपडेट पर नजर रखनी होगी, क्योंकि पर्थ की हल्की बूंदाबांदी भी उनके क्रिकेटिंग जोश पर ‘ब्रेक’ लगा सकती है।

Read more-टीम इंडिया के ‘Reunion’ में छिपा बड़ा संकेत? रोहित-गिल की झप्पी और कोहली की शाबाशी ने बढ़ाया ऑस्ट्रेलिया सीरीज का रोमांच!

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts