Home खेल बोर्ड ने अचानक एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस...

बोर्ड ने अचानक एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान

पाकिस्तान पहली ऐसी क्रिकेट टीम है जिसने एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

0
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: 30 अगस्त को एशिया कप 2023 का पहला मैच खेला जाना है। एशिया कप 2023 का फाइनल मैच श्रीलंका में 17 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2023 के खिताब के लिए 6 टीमे आपस में मैच खेलती हुई नजर आएंगी। पाकिस्तान पहली ऐसी क्रिकेट टीम है जिसने एशिया कप 2023 के लिए सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान कर दिया। इसके बाद अब एक और टीम ने एशिया कप 2023 के लिए अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने अचानक एशिया कप 2023 में टीम की कप्तानी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को सौंप दी है।

बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से 17 खिलाड़ियों के नाम चुने गए हैं। जो एशिया कप 2023 में बांग्लादेश की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश टीम एशिया कप 2023 में अपने नए कप्तान के साथ उतरने जा रही है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तानी एशिया कप 2023 में स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को सौंप गई है। शाकिब अल हसन इससे पहले भी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तानी वनडे फॉर्मेट में कर चुके हैं और वह अब टेस्ट के बाद वनडे टीम के भी कप्तान बन गए हैं।

तमीम इकबाल चोट के कारण हुए बाहर

पहले बांग्लादेश टीम के कप्तानी वनडे फॉर्मेट में खतरनाक बल्लेबाज तमीम इकबाल करते थे। लेकिन एशिया कप 2023 में बांग्लादेश टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि कप्तान तमिल इकबाल एशिया कप से बाहर हो गए हैं। जिस कारण एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश को नए कप्तान का ऐलान करना पड़ा है। तमीम इकबाल ने चोटिल होने के कारण वनडे टीम के कप्तान ने भी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, लिट्टन दास, एबादोत हुसैन, तनजीद हसन तमीम, शोरफुल इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो, अफीफ हुसैन, तौहीद हृदोय, नसुम अहमद, मुशफिकुर रहीम, महेदी हसन, मेहदी हसन मिराज, हसन मम्हूद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

RAED MORE-World Cup 2023 में इस दिग्गज विकेटकीपर की होगी एंट्री! भारत को बनाया है चैंपियन

Exit mobile version