Team India: बीते कुछ समय से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में अपने नए अंदाज में खेलते हुए नजर आ रही है। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर में चल रहा है। आपको बता दे कि दूसरे टेस्ट मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है और 1 साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है।
1 साल में टीम इंडिया ने जड़े इतने छक्के
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 90 छक्के लगाए हैं इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के 1 साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में 89 छक्के लगाए थे लेकिन भारतीय टीम ने अभी तक साल 2024 में 90 छक्के लग चुकी है। किसी के साथ टीम इंडिया किसी वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई है।
बांग्लादेश पर कहर बनकर टूटे भारतीय बल्लेबाज
कानपुर में चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने अपने बल्लेबाजी से सभी के होश उड़ा दिए हैं। क्योंकि टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यह यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंद में 70 रन की पारी खेली है। इसके अलावा 43 गेंद में 68 रन की परी केएल राहुल ने भी खेली है। वही 35 दिन में 47 रन की पारी विराट कोहली ने भी खेली है।