Ind vs Eng Odi Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का सामना करना है इंग्लैंड भारतीय दौरे पर आने वाली है। जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले पांच मैच की T20 सीरीज खेली जाएगी लेकिन फैंस इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है जिसमें जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ हुआ टीम इंडिया का ऐलान
कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था जिसके बाद आज इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान हुआ है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के उन्हें खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो टीम इंडिया के लिए चैंपियन ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। जहां पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे और उप कप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई है।
बुमराह हुए बाहर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए फिट नहीं है जिस कारण जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है उनकी जगह पर टीम इंडिया में हर्षित राणा को मौका दिया गया है हर्षित राणा का चयन भारतीय टीम के लिए चैंपियन ट्रॉफी में नहीं हुआ है लेकिन बुमराह भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान) , यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल,रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी,अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
Read More-चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस, रोहित शर्मा ने बताया नहीं है कंफर्म