IPL 2024: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 को लेकर करोड़ों क्रिकेट मैच के मन में अलग ही क्रेज बना हुआ है। 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियन की कप्तानी आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या करेंगे। क्योंकि रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटा दिया गया है। आपको बता दे कि आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद में एक बड़ा ऐलान किया है क्योंकि अचानक हैदराबाद ने एडन मार्करम से कप्तानी ले ली है और इस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना दिया है।
इस खिलाड़ी को मिली हैदराबाद की कमान
सनराइजर्स हैदराबाद में आज सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें हैदराबाद में बताया है कि अब आईपीएल 2024 में एडन मार्करम हैदराबाद टीम के कप्तान नहीं रहे हैं। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस करेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद में लिखा “हमारे नए कप्तान पैट कमिंस” आईपीएल 2024 के मिनी एक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद में 20.50 करोड रुपए में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को अपने साथ शामिल किया था।
#OrangeArmy! Our new skipper Pat Cummins 🧡#IPL2024 pic.twitter.com/ODNY9pdlEf
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 4, 2024
हैदराबाद के लिए खराब गया था आईपीएल 2023
आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर एडन मार्करम कर रहे थे। लेकिन एडन मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद में आईपीएल 2023 के 14 मैच में सिर्फ चार मैच ही जीत पाए बल्कि 10 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। जिस कारण आईपीएल 2023 के अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद 10वें नंबर पर रह गई थी।
READ MORE-सड़क पर Rishabh Pant ने बच्चों के साथ खेले कंचे, कुछ इस तरह निशाना लगाते नजर आए क्रिकेटर