Cricketer Retirement: विश्व कप 2023 में कुछ टीमों का सफर अब खत्म हो चुका है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन वह सेमीफाइनल में जाने से चूक गई है। वनडे विश्व कप का आयोजन 4 साल में एक बार किया जाता है जिस कारण कुछ खिलाड़ियों का यह विश्व कप आखिरी होने जा रहा है। इसी बीच अचानक इस खतरनाक खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए सभी को जानकारी भी है।
नवीन उल हक ने लिया संन्यास
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 24 साल के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने वर्ल्ड कप के बीच ही ऐलान कर दिया था कि वह विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपने आखिरी मैच के बाद नवीन उल हक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है और लिखा है “थैंक यू..” साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवीन उल हक ने अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेला है।
2016 में किया था डेब्यू
नवीन अल हक ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच 2016 में खेला था। नवीन उल हक ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में कुल 15 मैच ही खेले हैं जिसमें से उन्होंने 22 विकेट लिए हैं। लेकिन नवीन उल हक आगे भी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए T20 मैच खेलते रहेंगे।
Read More-Video: दूसरी बार पिता बनने जा रहे विराट कोहली! पहली बार दिखा Anushka Sharma का बेबी बंप