Team India: भारतीय क्रिकेटर डोमेस्टिक क्रिकेट के टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। दिलीप ट्रॉफी 2024 के टूर्नामेंट के लिए इंडिया के कई खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम इंडिया की युवा सितारे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से वार्निंग मिल रही है। जिसमे जय शाह ने भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया में वापसी का रूल समझा दिया है।
इशान किशन और श्रेयस अय्यर को मिली चेतावनी
भारतीय क्रिकेट कंट्री बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने इशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर तिखी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें जय शाह ने कहा “अगर आप दलीप ट्रॉफी की टीम को देखें, तो रोहित और विराट के ब्रेक पर हैं। इसके अलावा बाकी खिलाड़ी खेलेंगे। मैंने जो कठोर कदम उठाए हैं, उसके चलते ही श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं। हम थोड़े सख्त हैं। जब रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे, तो मैंने ही उन्हें बुलाया था और घरेलू मैच खेलने के लिए कहा था। अब यह तय है कि जो भी चोटिल होकर बाहर होगा, वह घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद ही भारतीय टीम में आ सकता।”
श्रेयस और ईशान ने घरेलू क्रिकेट खेलने से किया था मना
फरवरी साल 2024 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने का आर्डर दिया था। इसके बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने बीसीसीआई को फैसले को नजर अंदाज कर दिया था। इशान किशन और श्रेयस अय्यर से बीसीसीआई नाराज हो गई थी और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था।
Read More-पत्नी से तलाक के बाद इस सिंगर को डेट कर रहे Hardik Pandya, वायरल वीडियो के बाद हुआ खुलासा!