Alzarri Joseph: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार की दर्ज की है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबले काफी ज्यादा चर्चा में रहा था। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऐसा कुछ हुआ था जिसे देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए क्योंकि क्योंकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अपने ही कप्तान से भिड़ गए इसके बाद बोर्ड ने उन पर कार्रवाई की है।
अल्जारी जोसेफ पर लगा बैन
वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने क्रिकेट गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर बड़ा एक्शन लिया है। अल्जारी जोसेफ पर अगले दो मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद अल्जारी जोसेफ ने माफी भी मांगी है। अल्जारी जोसेफ ने कहा “मैंने व्यक्तिगत रूप से कप्तान शाई होप और अपने साथी खिलाड़ियों से माफी मांगी है। मैं वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी खेद व्यक्त करता हूं। मुझे समझ है कि थोड़ी-सी गलती का बड़ा असर हो सकता है और मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मैंने किसी को निराश किया।”
An on-field incident in the third ODI against England leads to a disciplinary suspension for West Indies pacer.
Details 👇https://t.co/wzjxJb7aHz
— ICC (@ICC) November 8, 2024
इस वजह से मिली सजा
अल्जारी जोसेफ ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में अपने ही कप्तान शाई होप के साथ दुर्व्यवहार किया था और बीच मैच में ही मैदान छोड़कर चले गए थे जिसके बाद कोच ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की थी। लेकिन इसके बाद भी वह मैदान छोड़कर चले गए थे जिससे अब उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है।
Read More-RCB से अलग होने के बाद क्या बोले ग्लेन मैक्सवेल? पहली बार सामने आया बयान