Shardul Thakur: शार्दुल ठाकुर भले ही इस समय भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई ना दे रहे हो लेकिन उन्होंने भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शार्दुल ठाकुर को ईरानी कप खेलने को कहा है। जिस कारण ईरानी कप में शार्दुल ठाकुर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अचानक इस टूर्नामेंट के बीच तेज गेंदबाज ठाकुर की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में भर्ती हुए शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है बताया जा रहा है कि खेल के पहले दिन शार्दुल ठाकुर को हल्का सा बुखार लगा था लेकिन इसके बाद भी वह बल्लेबाजी के लिए आए थे लेकिन दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर को तेज बुखार आ गया जिस कारण स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सागर ठाकुर को लखनऊ के लोकल अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
साल 2022 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच
शार्दुल ठाकुर मुख्य रूप से एक तेज गेंदबाज है लेकिन वह निचले क्रम पर थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। लेकिन पिछले काफी लंबे समय से शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। क्योंकि शार्दुल ठाकुर आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे।
Read More-टीम इंडिया को लगा झटका, वापसी से पहले ही फिर चोटिल हुए मोहम्मद शमी!