Sunday, November 9, 2025

BGT के बाद रोहित-विराट लेने जा रहे संन्यास? हेड कोच गौतम गंभीर ने खुद दिया जवाब

Rohit Sharma and Virat Kohli: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हार मिली है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा शर्मनाक रहा है जिस कारण अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चाएं होने लगी है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के सवाल पर बड़ा बयान दिया है।

गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से सिडनी में खत्म हुए टेस्ट मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा विराट कोहली के रिटायरमेंट पर सवाल किया गया जिस पर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने कुछ भी साफ जवाब नहीं दिया है और कहा “मैं किसी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह पूरी तरह उनका निजी फैसला है। लेकिन हां, उनमें अब भी जुनून और भूख है। वे मजबूत खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। मैं हमेशा चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी, अगर उपलब्ध हों, तो घरेलू क्रिकेट जरूर खेलें। यह रेड बॉल क्रिकेट में खुद को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा तरीका है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

बेहद खराब रहा रोहित और विराट का प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पूरी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा निराशा जनक प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से हुई बाहर हो गए थे जिस कारण उनके रिटायरमेंट की खबरें चलने लगी हैं वहीं विराट कोहली लगातार बार-बार वही गलती पर आउट हो रहे हैं जिस कारण उनके रिटायरमेंट पर भी लोग बातें करने लगे हैं।

Read More-ऋषभ पंत की आक्रामक पारी के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट के भगवान ने तारीफ में कही ये बात

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles