Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट को बस कुछ दिन ही बचे हैं। आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी भी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। राजस्थान में हाल ही में एक अभ्यास मैच खेला है जिसमें राजस्थान के स्टार ऑलराउंडर रियान पराग ने धमाकेदार पारी खेली है जिससे हर कोई हैरान रह गया है।
रियान पराग ने खेली धमाकेदार पारी
राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में अपना-अपना प्रदर्शन दिखाया है जहां पर रियान पराग 64 गेंद में 144 रन की पारी खेली है। रियान पराग ने अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान 10 छक्के और 16 चौके लगाए हैं। रियान पराग की इस खतरनाक पारी ने राजस्थान रॉयल्स के फैंस का दिल जीत लिया है और उन्होंने साफ कर दिया है कि वह आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
राजस्थान टीम के मुख्य खिलाड़ी है रियान पराग
रियान पराग राजस्थान रॉयल्स टीम में काफी लंबे समय से खेल रहे हैं और वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं वैसे रियान पराग अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं क्योंकि रियान पराग ने 70 आईपीएल के मैच में 1193 रन बनाए हैं इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं गेंदबाजी में रियान पराग ने हालांकि 4 ही विकेट लिए हैं।
Read More-विराट कोहली के बाद कपिल देव ने किया BCCI के नियम का विरोध, फैमिली रूल को लेकर विवाद