Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ी इस समय विश्व कप 2023 रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे हैं। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी टीम इंडिया को मैच जीतने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस वर्ल्ड कप 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जरूर मिस कर रहे हैं। चोटिल होने के कारण ऋषभ पंत इस समय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। लेकिन इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी ही खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि अब ऋषभ पंत टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं ऋषभ पंत
इसी बीच ऋषभ पंत को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब विजय हजारे ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के जरिए ऋषभ पंत अपनी फार्म हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत भारतीय टीम की तरफ से इस साल के अंत या फिर अगले साल 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मिल सकता है मौका
आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल अफगानिस्तान टीम के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत को साल 2024 में होने वाली भारत और अफगानिस्तान की T20 सीरीज में शामिल किया जा सकता है। ऋषभ पंत का भारतीय टीम में शामिल होना अगले साल बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगले साल भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। ऋषभ पंत भारतीय टीम के एक महत्वपूर्ण विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
Read More-इंग्लैंड से विश्व कप में 20 सालों से नहीं जीता है भारत, जाने कैसा रहा है अब तक का रिकॉर्ड