Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमा चुके हैं रिंकू सिंह भारतीय टीम के युवा फिनिशर के रूप में खूब फेमस हो चुके हैं रिंकू सिंह टीम इंडिया के सबसे खतरनाक फिनिशर में से एक साबित हुए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में भी रिंकू सिंह का नाम काफी चर्चा में रहता है। रिंकू सिंह को अब विजय हजारे ट्रॉफी के टूर्नामेंट में बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई है। विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह को कप्तान बनाया गया है।
रिंकू सिंह बने कप्तान
भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी का टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। विजय हजारे ट्रॉफी का टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाता है जहां पर रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं लेकिन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने रिंकू सिंह को विजय हजारे ट्रॉफी के टूर्नामेंट के लिए कप्तान घोषित कर दिया है। रिंकू सिंह अब विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
मिल सकती है कोलकाता की कप्तानी?
आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तानी को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था जिसका कारण कोलकाता को नए कप्तान की तलाश है। सोशल मीडिया पर रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि रिंकू सिंह को कोलकाता कप्तान बनने के बारे में सोच रहा है लेकिन अब उत्तर प्रदेश की कप्तानी मिलने के बाद रिंकू सिंह को कोलकाता का भी कप्तान बनाया जा सकता है।
Read More-Ind vs Aus: गाबा टेस्ट के पहले दिन विलेन बनी बारिश, सिर्फ 13.2 ओवर का हो सका खेल