Ind vs Ban: रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के एक स्टार ऑलराउंडर है जो भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर भी हैं क्योंकि रविंद्र जडेजा एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों में से एक भी माने जाते हैं। आपको बता दे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा दिया है।
जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया हैं। इसी के साथ रविंद्र जडेजा ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। जडेजा ने अभी तक सिर्फ टीम इंडिया के लिए 74 टेस्ट मैच खेले हैं और इतने मैच में रविंद्र जडेजा 300 विकेट ले चुके हैं। यह उपलब्धि रविंद्र जडेजा के क्रिकेट करियर के लिए बड़ी उपलब्धि है।
Ravindra Jadeja picks up his 300th Test scalp as India bowl Bangladesh out in Green Park 👊#WTC25 | #INDvBAN 📝: https://t.co/okd2RC7lZq pic.twitter.com/cR85B8wK8t
— ICC (@ICC) September 30, 2024
बने ऐसा करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज
इसी के साथ रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच चुके हैं और इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व महान गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम है। क्योंकि अनिल कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए खेलते हुए 619 टेस्ट विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर रवि चंद्र अश्विन है जिन्होंने अभी तक 523 विकेट लिए हैं।