Champions Trophy 2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से टीम इंडिया बाहर हो गई है जिस कारण अब भारतीय टीम का इरादा चैंपियन ट्रॉफी 2025 को जीतने का है अभी तक टीम इंडिया का ऐलान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है और उन्हें भी बीसीसीआई मौका दे सकती है। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका वनडे रिकॉर्ड बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है जिस कारण उन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।
1. सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का आता है सूर्यकुमार यादव वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था जिसका रन बीसीसीआई उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर कर सकती है। क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने 27 वनडे मैच में 773 रन ही बनाए हैं।
2. ईशान किशन
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन वनडे विश्व कप 2023 में दो मैच खेले थे जिसमें वह एक में जीरो पर आउट हो गए थे जबकि दूसरे मैच में 47 रन बनाए थे। वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही ईशान किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जिस कारण ईशान किशन की वापसी चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत ही मुश्किल नजर आ रही है। बीसीसीआई ईशान किशन को नजर अंदाज कर सकती है।
3. रविंद्र जडेजा
इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी नाम सामने आ रहा है रविंद्र जडेजा भी भारत की टीम का हिस्सा वनडे विश्व कप में थे रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए सभी मैच भी खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था जिसका रविंद्र जडेजा की जगह पर बीसीसीआई अक्षर पटेल को मौका दे सकती है।
Read More-BGT के बाद घर लौटने वाले हैं विराट कोहली, सबसे पहले पहुंचे थे ऑस्ट्रेलिया