Syed Mushtak Ali Trophy: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेल रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों को देखा जा सकता है। हार्दिक पांड्या ने बडौदा के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ शानदार पारी खेली है।
हार्दिक पांड्या ने खेली शानदार पारी
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए नजर आ रही है और काफी लंबे समय बाद इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। हाल ही में बड़ौदा और गुजरात के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें हार्दिक पांड्या ने 35 गेंद का सामना करते हुए 74 रनों की पारी खेली है। इस दौरान हार्दिक पांड्या के बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्हें एक विकेट मिला है।
Hardik Pandya gets to his FIFTY in style 💥💥
Baroda need 11 off 9 deliveries to win!
Follow The Match ▶️ https://t.co/jxHL7n3rjO#SMAT | @IDFCFirstBank | @hardikpandya7 pic.twitter.com/C3wbj0Mx05
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 23, 2024
बड़ौदा ने जीता मैच
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या बडौदा के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बड़ौदा टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या कर रहे हैं। गुजरात में पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे जिससे बडौदा ने आसानी से हासिल कर लिया और पांच विकेट से गुजरात के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Read More-बदला गया IPL मेगा ऑक्शन का समय, जानें कब और कहां देखें नीलामी?