Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया का एक बार फिर से आमना-सामना हुआ है हमेशा ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज बहुत ही ज्यादा धमाकेदार होती है। लेकिन इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक चार मैच हुए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे है। भारतीय टीम के पास सिडनी में टेस्ट सीरीज को बराबरी पर लाने का मौका है लेकिन सिडनी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।
सिडनी में टीम इंडिया ने खेले हैं कितने मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक सिडनी के ग्राउंड में कुल 13 मैच हुए हैं। जिसमें टीम इंडिया को सिर्फ एक टेस्ट मैच में ही जीत मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पांच टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हराया है। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। सिडनी के रिकॉर्ड को देखकर भारतीय फैंस मायूस हो सकते हैं क्योंकि टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए सिडनी टेस्ट मैच में जीत की जरूरत है।
टीम इंडिया को करनी होगी वापसी
भारतीय टीम को चौथे टेस्ट मैच में हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2-1 से आगे हो गई है। जबकि सिडनी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा जहां पर टीम इंडिया को हर हाल में जीत की जरूरत है अगर टेस्ट मैच ड्रॉ भी होता है तो ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी।
Read More-मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शेयर किया ये पोस्ट, कहा ‘थैंक्यू…’
