Home खेल फिर सस्पेंड किए गए ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया, जारी किया गया नोटिस

फिर सस्पेंड किए गए ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया, जारी किया गया नोटिस

नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने सस्पेंड किया था तो उनका निलंबन अनुशासनात्मक पैनल द्वारा रद्द किया गया था, लेकिन उन्हें नोटिस जारी नहीं किया गया था।

0
Bajrang Punia

Bajrang Punia Suspented: भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया को फिर से सस्पेंड कर दिया गया है। बजरंग पूनिया के खिलाफ नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने बहुत बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। एंटी डोपिंग एजेंसी ने सख्ती दिखाते हुए बजरंग पूनिया को नोटिस भी जारी कर दिया है। इससे पहले नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने सस्पेंड किया था तो उनका निलंबन अनुशासनात्मक पैनल द्वारा रद्द किया गया था, लेकिन उन्हें नोटिस जारी नहीं किया गया था।

इस मामले में बजरंग पूनिया के खिलाफ लिया गया एक्शन

दरअसल बजरंग पूनिया को इसलिए सस्पेंड किया गया क्योंकि उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में ट्रायल था जिसमें उन्होंने यूरिन का सैंपल देने से मना कर दिया था। सोनीपत में 10 मार्च को ट्रायल था। उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है नोटिस में बजरंग पूनिया को कहा गया है कि,’डीसीओ ने आपको डोप टेस्ट के लिए यूरीन का सैंपल देने को कहा था. लेकिन डीसीओ के कई अनुरोधों के बाद भी आपने सैंपल देने से इनकार कर दिया। साथ ही आपने कहा कि जब तक नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी एक्सपायरी किट के मुद्दे के बारे में आपके मेल का जवाब नहीं देता, तब तक आप सैंपल नहीं देंगे। तकरीबन 2 महीने पहले डोप टेस्ट के लिए सैंपल चाहिए था। आप पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी नियम, 2021 के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का आरोप लगा है।’

बजरंग पूनिया के वकील ने रखी अपनी बात

बजरंग पूनिया के वकील ने अपनी बात रखते हुए कहा कि,’हां हमें नोटिस मिला है, और हम इसका जवाब जरूर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम पिछली बार भी सुनवाई में शामिल हुए थे, उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए हम लड़ाई लड़ेंगे।’

Read More-गेंदबाज नहीं बल्कि इस अफगान बल्लेबाज से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, बल्ले से उगल रहा आग

Exit mobile version