Mohammed Shami: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मुकाबलो में मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया था। लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने के बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है। मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप की शुरुआत के चार मैच मिस करने पड़े हैं। लेकिन जैसे ही मोहम्मद शमी को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया है।
दो मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं मोहम्मद शमी
आपको बता दे कि मोहम्मद शमी को जैसे ही रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले ही मैच में मोहम्मद शमी ने 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इसके बाद मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ भी चार विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया है जिस कारण मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ दो मैचों में ही 9 विकेट हो गए हैं।
ऐसा है मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड
आपको बता दे कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम की तरफ से मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी ने अभी तक वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 13 मैच खेले हैं और इन 13 मैचों में बहुत ही घातक गेंदबाजी करते हुए 40 विकेट लिए हैं। इसके साथ मोहम्मद शमी के नाम साल 2019 में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
Read More-वर्ल्ड कप के बीच Team India के लिए आई खुशखबरी, इस सीरीज में वापसी करने जा रहे Rishabh Pant!