Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के मन में खोफ बनकर रखते हैं। मोहम्मद शमी को भारतीय टीम के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक माना जाता है लेकिन वनडे विश्व कप 2023 में तहलका मचाने के बाद मोहम्मद शमी इंजरी के कारण काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं इस बीच मोहम्मद शमी ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शमी ने धोनी के रिटायरमेंट पर दिया बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे जिसमें उन्होंने कई बड़े बयान दिए हैं। इस दौरान जब मोहम्मद शमी से महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर सवाल किए गए तब मोहम्मद शमी ने इस दौरान जब मोहम्मद शमी से महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर सवाल किए गए तब मोहम्मद शमी ने जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने एक बार धोनी से पूछा था कि खिलाड़ी को कब संन्यास लेना चाहिए तब धोनी ने कहा कहा था कि “पहला जब आप खुद बोर हो जाएं और दूसरा, जब लगे कि लात पड़ने वाली है।” इसके साथ मोहम्मद शमी ने कहा “जब आप खेल का आनंद लेना बंद कर देते हैं, तो यह संकेत है कि आपका टाइम आ गया है ।बेहतर यही है कि आप रिटायरमेंट के लिए सबसे अच्छा पल चुनें। क्योंकि अगर आप किसी खास फॉर्मेट को कायम नहीं रख पाते हैं तो आपकी बॉडी आपको बताना शुरू कर देती है। उस वक़्त एक खिलाड़ी को इसका फैसला करना चाहिए।”
आईपीएल 2025 खेलने पर बना सस्पेंस
चेन्नई सुपर किंग्स से जयपुर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 43 साल के हो चुकी है महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आए थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल 2025 के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। अभी तक महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास का ऐलान नहीं किया है।
Read More-हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी की होगी परीक्षा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले देना होगा टेस्ट