Shikhar Dhawan on Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के एक मैच में एक ऐसी हरकत कर दी है। जिस कारण वह बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। मैच के दौरान जब मोहम्मद रिजवान बाल मारने के बाद जब रन लेने के लिए दौड़ते हैं तब उनके हाथ से बल्ला छूट जाता है। इसके बाद रिजवान बिना बैट के ही रन लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं और वह दो रन भाग लेते हैं। लेकिन अंपायर उनको शॉर्ट रन दे देते हैं। इसी बीच मोहम्मद रिजवान की इस हरकत पर भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने मजेदार कैप्शन लिखा है।
धवन ने लिए रिजवान के मजे
भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हमेशा से ही अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। शिखर धवन आए दिन सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी बीच शिखर धवन ने अपने एक्स अकाउंट से मोहम्मद रिजवान की रन दौड़ते हुए एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें मोहम्मद रिजवान बिना बैट हाथ से बाउंड्री लाइन को छूने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान शिखर धवन ने लिखा “कबड्डी कबड्डी कबड्डी।”
Kabaddi Kabaddi Kabaddi😃😄#shortrun pic.twitter.com/4nKUeTNevi
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) January 19, 2024
चार मैचों में हार चुकी है पाकिस्तान टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चार T20 मैच खेले हैं। लेकिन शाहीन अफरीदी के कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ चारों T20 मैच में लगातार एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ा है। T20 सीरीज हारने के बाद अब पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि इस समय न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान के खिलाफ 4-0 से सीरीज में बढ़त बनाए हुए हैं।
Read More-पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने शेयर की भगवान राम की तस्वीर, कहा- ‘मेरे रामलला विराजमान हो गए…’