KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हो गई है श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के ने हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को मौका दिया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। आपको बता दे कि टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल नए स्टंट प्लेन उड़ाया है जिसके बाद केएल राहुल ने स्टंट प्लेन उड़ने का एक्सपीरियंस भी साझा किया है।
केएल राहुल ने उड़ाया स्टंट प्लेन
इसी बीच भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें केएल राहुल स्टंट प्लेन उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने इस दौरान स्टंट प्लेन उड़ने का मजा लिया है। स्टंट प्लेन उड़ाने के बाद केएल राहुल वायरल वीडियो में अपने अनुभव को बताते दिखाई दे रहे हैं इस दौरान केएल राहुल ने कहा “बाएं से दाएं उल्टे गए। हम आगे ऊपर गए और आगे नीचे गए। पूरे 20 मिनट सिर्फ सामने देख रहा था, कहीं और नहीं देख रहा था। यह बहुत डरावना था।”
KL Rahul from Pitch to the Cockpit. 🔥#GivesYouWiiings pic.twitter.com/TSjEs9N4VB
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2024
T20 टीम से बाहर हुए राहुल
केएल राहुल भारतीय T20 टीम का हिस्सा नहीं है केएल राहुल को भारतीय टीम के लिए t20 विश्व कप 2024 में भी मौका नहीं मिला था जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में भी केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं है। केएल राहुल भारती T20 टीम के लिए आखिरी बार साल 2022 में खेलते हुए नजर आए थे जिसके बाद केएल राहुल को टीम इंडिया के लिए टी 20 में मौका नहीं मिला है।
Read More-तेज गेंदबाजी छोड़ स्पिनर बन गए Hardik Pandya? गौतम गंभीर ने अपनाया नया फार्मूला