Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का क्रिकेट करियर काफी ज्यादा शानदार रहा है और शिखर धवन को भारत का सलामी ओपनर बल्लेबाज माना जाता था। शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी काफी धमाल मचाया है और अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक से बढ़कर एक शानदार रिकार्ड बनाए हैं। भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में शिखर धवन के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इसके बाद विराट कोहली ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
धवन ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेट धवन ने कुछ समय पहले क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद भी शिखर धवन के नाम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। क्योंकि शिखर धवन ने 222 आईपीएल के मैचों में 768 चौके लगाए हैं और भाई आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के लिए लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
विराट कोहली तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में शिखर धवन के इस रिकार्ड को तोड़ सकते हैं क्योंकि विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल करियर में 252 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 705 चौके लगाए हैं। विराट कोहली शिखर धवन के इस रिकार्ड को तोड़ने से सिर्फ 64 चौके दूर हैं। जबकि आईपीएल 2024 के सीजन में 62 चौके लगाए थे।
Read More-स्टुपिड! स्टुपिड! स्टुपिड! सुनील गावस्कर की नकल करते नजर आए ऋषभ पंत, लोगों ने किया ट्रोल