Ind vs Eng Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी है जो काफी लंबे समय पहले रखा गया था जिसके बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का नाम बदलना चाहता है जहां पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच का नाम एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी रखा है। जिस पर अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का बड़ा बयान सामने आया है और कपिल देव ने इस मामले पर पहले रिएक्शन दिया है।
क्या बोले कपिल देव?
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का नाम बदलने को लेकर वह छिड़ी हुई है कई लोग इसके खिलाफ भी हैं। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी को लेकर बयान देते हुए कहा “यह थोड़ा अजीब है, क्या ऐसा भी होता है? लेकिन ठीक है, क्रिकेट में सबकुछ चलता है। आख़िरकार कोई अंतर तो नहीं है। क्रिकेट तो क्रिकेट है, ग्राउंड पर एक जैसा ही होना चाहिए।”
तेंदुलकर और एंडरसन से है कनेक्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का नाम जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा जाने वाला है। क्योंकि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है तो वही इंग्लैंड के सबसे महानतम तेज गेंदबाजों में से एक है जिस कारण भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का नाम बदलकर एंडरसन पर ट्रॉफी रखा गया है।
