Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत ही ज्यादा शानदार और यादगार रहा है। क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी भी की और इसी के साथ जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन सबसे ज्यादा अच्छा रहा था। इसके बाद आईसीसी की तरफ से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़ा पुरस्कार दिया गया है। जसप्रीत बुमराह इस रेस में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस से आगे निकल गए हैं।
बुमराह को मिला इनाम
साल 2024 में दिसंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के लिए तीन खिलाड़ियों का नाम सामने आया था जहां पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस के अलावा साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेन पैटरसन का नाम शामिल था इन खिलाड़ियों ने दिसंबर महीने में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इस रेस में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जीत गए हैं जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की तरफ से साल 2024 के दिसंबर माह के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड के लिए चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बरपाया था कहर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए पांच टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही ज्यादा शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 विकेट लिए थे जिस कारण जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया था।
Read More-संन्यास के बाद SA20 में उतरे दिनेश कार्तिक, नहीं बना पा रहे हैं रन